DATE- 16-07-2022 TIME-11.04 बजे
EVENT NO. P16072206272 – चोरी

घटना स्थल – गढ़ी जाफर सुदती ग्लोबल स्कूल के पास थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।

-संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 16-07-22 को समय 11.04 बजे पीआरवी संख्या 0655 अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी तभी पीआरवी पर ईवेन्ट संख्या P16072206272 प्राप्त हुई कि कॉलर ने बताया कि 3 लोग मोटर साइकिल से फोन छीनकर भाग रहे हैं ।

उक्त सूचना पर पीआऱवी के कर्मचारियों ने तत्काल कॉलर से बात कि तो बताया कि हीरो स्प्लेन्डर मोटर साईकिल से तीन लोग मोबाईल छीन कर टूण्डला की तरफ भाग रहे हैं । पीआरवी और आरोआईपी के समन्वय से त्वरित संभावित प्रयास कर हीरो स्प्लेन्डर मोटर साइकिल का की पीछा करते हुये सजगता और तत्परता के साथ डेढ़ किलो मी0 दौड़कर गढ़ी जाफर गाँव में घेराबन्दी कर ग्रामीणों की सहायता पकड़ लिया । तथा बाईक सहित मोबाईल फोन लुटेरों को चौकी राजा के ताल पुलिस के सुपुर्द किया गया ।
पीआरवी द्वारा यह अति सराहनीय कार्य किया गया है जिसकी जनमानस में सराहना की जा रही है ।

पीआरवी 0655 पर कार्यरत अधि0/कर्म0-
1- मु0आ0 488 गजेन्द्र सिंह मो0नं0 -9411200086
2- आ0 1061 अंशुल शर्मा मो0नं0 -6395795412
3- आ0चा0 दिनेश पाल सिंह मो0नं0 -8279717756

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh