फिरोजाबाद। एम.डी. निगम पब्लिक जू.हा. स्कूल सरजीवन नगर के बच्चों द्वारा एक जागरूकता रैली निकाल लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया। साथ ही डेंगू आदि बीमारियों से बचने के उपाय भी बताए।
शुक्रवार को एम.डी. निगम पब्लिक जू.हा. स्कूल के बच्चों द्वारा सैलई की पुलिया से एक जागरूकता रैली निकाली गई। जो कि अम्बेडकर पार्क, नगला मिर्जा होते हुए सरजीवन नगर पर आकर सम्पन्न हुई। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों संचारी रोगों से प्रति जागरूक करना था। स्कूल प्रबंधक जगजीवन राम निगम ने संचारी रोगों से बचाव के उपायों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पानी को ढ़ककर रखें, कूलर एवं पुराने टायरों इत्यादि में जमा पानी को फेंक दे, आसपास पानी को जमा न होन दे, फूल बाजू वाले कपड़े पहने, बिना डाक्टर की सलाह के कोई भी दवा का सेंवन न करें। रैली में संकुल प्रभारी अनिल कुमार, शशी प्रभा, रमन कुमार, अशोक कुमार, नरेन्द्र कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh