फिरोजाबादं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने जनपद में निवासरत समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि दिव्यंागजनों को समाज की मुख्य धारा से जोडने के लिए विशिष्ट दिव्यंागता पहचान पत्र (यूडीआईडी) कार्ड आॅनलाइन बनवाया जा रहा है। यह विशिष्ट दिव्यंागता पहचान पत्र यूडीआईडी कार्ड पूरे भारत में मान्य है। जिसके लिये दिव्यांगजनों को विभागीय बेबसाइड पर किसी भी जन सुविधा केन्द्र अथवा लोकवाणी केंद्र से आवेदन पत्र आॅनलाइन किया जा सकता है। आवेदन पत्र आॅनलाइन कराकर हार्डकापी मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में जमां करें। उन्होने बताया कि यूडीआईडी कार्ड सम्बन्धी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, फिरोजाबाद विकास भवन, कक्ष संख्या 21 में सम्पर्क किया जा सकता है।
About Author
Post Views: 209