वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्घ चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना खैरगढ़ पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अम्बेडकर पार्क के पास से लालू यादव पुत्र सम्भर सिंह यादव निवासी ग्राम नगला सदिया थाना खैरगढ़ को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त लालू उपरोक्त गांजा आदि का बेचने का आदतन अपराधी है । अभियुक्त लालू उपरोक्त के विरुद्घ पूर्व में भी कई अभियोग पंजीकृत हैं । लालू यादव उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- लालू यादव पुत्र सम्भर सिंह यादव निवासी ग्राम नगला सदिया थाना खैरगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगीः–
1- 04 किलोग्राम गाँजा नाजायज बरामद ।

अभियुक्त लालू उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0स0 111/2022 धारा 18/20 NDPS. ACT
2. मु0अ0सं0 07/2022 धारा 60 आवकारी अधि0
3. मु0अ0सं0-61/21 धारा 18/20 NDPS.ACT
4. मु0अ0सं0-39/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट
5. मु0अ0सं0-96/19 धारा 323/336/504/506 भादवि
6. मु0अ0सं0 143/17 धारा 60 आबकारी अधिनियम

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक अनुरुध्द प्रताप सिंह,थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 विजय गोस्वामी थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
3. है0का0 301 धर्मेन्द्र कुमार थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
4. का0 961 सचिन कुमार थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
5. का0 720 चन्द्रशैखर थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh