फिरोजाबाद। नगर निगम में नगर आयुक्त ने जनसुनवाई के दौरान लोगों की शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों के निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान दो दर्जन से अधिक शिकायती पत्र प्राप्त हुए।
नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने सुबह दस बजे नगर निगम के जीवाराम हाॅल में जनसुवाई के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिए। जनसुनवाई के दौरान लगभग 26 शिकायतें प्राप्त हुई। ज्यादातर शिकायतें पेयजल, निर्माण संबंधी रही। वहीं वार्ड दस के पार्षद सोबरन सिंह ने नगर आयुक्त को एक शिकायती पत्र देते हुए वार्ड में निर्माण कार्य के दौरान संबंधित ठेकेदार द्वारा मानकों की अनदेखी कर कार्य को अंजाम देने का आरोप लगाया है। नगर आयुक्त ने शिकायत संज्ञान लेते हुए जांच करने के आदेश दिए है। जनसुनवाई के दौरान उप नगर आयुक्त संतोष यादव, महाप्रबंधक जलकल रामबाबू राजपूत, जेडएसओ दलवीर सिंह आदि मौजूद रहे।