फिरोजाबाद। वल्र्ड पेपर बैग डे पर पेपर बैग मेकिंग कम्पटीशन का आयोजन लायन सर्विसेज लिमिटेड द्वारा ज्ञान सरोवर इंटर कॉलेज में किया गया। इसका उद्देश्य बच्चों को सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल रोकने व पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करना था।
प्रतियोगिता में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चों ने बढ़-चढ़की प्रतिभाग किया। लायन सर्विसेस लिमिटेड (एलएसएल) के चीफ एक्जीक्यूटिव आॅफिसर सुनील सिंह ने बताया कि वल्र्ड पेपर बैग डे पर आयोजित इस कम्पटीशन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण में फैले प्लास्टिक-कचरे के प्रति जागरूकता लाकर उसे कम करना है। लोग कम से कम प्लास्टिक के सामान का इस्तेमाल करें और पेपर से बने बैग का अधिक इस्तेमाल करें। प्लास्टिक को नष्ट होने में सालों लगते हैं और यह जीव जंतुओं के लिए भी नुकसानदेह है। बच्चों ने कम्पटीशन के माध्यम से बताया कि पेपर बैग्स बनाना कितना सरल है। पेपर बैग्स प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए बेहतरीन इको फ्रेंडली आॅप्शन भी हैं। प्रतियोगिता के सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर लायन सर्विसेज लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड विपिन कुमार, कॉलेज के प्राचार्य पीसी वर्मा ने आकर्षक पेपर बैग बनाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh