जिलाधिकारी रवि रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के संयुक्त निर्देशन में जनपद की सभी तहसीलों व सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध रुप से सरकारी व निजी जमीनों पर कब्जा करने वालों के विरुद्द कार्यवाही किये जाने एवं भूमि सम्बन्धी विवादों के निस्तारण प्रभावी ढंग से कराने के लिए जनपद में एक अभिनव प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सभी तहसील व थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस व राजस्व के अधिकारियों की टीमें बनाई गयी है, जिसका नेतृत्व उस क्षेत्र के उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिया गया है। इन टीमों के कार्याें की मॉनिटरिंग जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रोजाना बेब मीटिंग के माध्यम से की जा रही है, जिसमें लिंक के माध्यम से बनाई गई टीमों के सभी सदस्यों सहित सभी उपजिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों से भूमि विवाद के निस्तारण की समीक्षा व कार्य में प्रगति के साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहें है। इसी श्रृंखला में आज मंगलवार को जिलाधिकारी व एसएसपी के द्वारा संयुक्त रुप से अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण, अपर जिलाधिकारी (वि/रा), उप जिला मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी, बीट आरक्षीगण, लेखपालों के साथ वीडियो कांन्फ्रेन्सिंग आयोजित की गयी जिसमें उनके द्वारा समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारीगण को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
बेब मीटिंग के माध्यम से डी0एम व एसएसपी ने निर्देश दिए कि तहसील स्तर पर व्हॉट्सअप ग्रुप बनाकर गठित टीम के सभी सदस्यो को जोडा जाये, साथ ही ग्रुप में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी सम्मिलित करेगें, जिस टीम को जो विभाग आवंटित किया गया है वह टीम जिस विवाद स्थल पर जा रही है उसके सम्बन्ध में ग्रुप में विवरण डालकर अवगत करायेगी। उन्होने कहा की तहसील दिवस, थाना समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी संयुक्त टीमों तहसील व समाधान दिवस स्थल पर बिठाने की बजाय उन्हे विवादित स्थल पर विवाद को निपटाने हेतु भेजना सुनिश्चित करेगें एवं उसका विवरण ग्रुप में भेजकर कृत कार्यवाही से अवगत करायेंगे। उन्होने कहा कि प्रत्येक माह गठित टीमों के द्वारा विवादों के निस्तारण की समीक्षा तहसीलवार की जायेगी। उन्होने कहा कि विवाद निस्तारण करने में सर्वश्रेष्ठ टीम के सदस्यों को जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होने निर्देश दिए कि उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी तहसील स्तर पर गठित टीमों को लंच कराने की व्यवस्था करें एवं लंच के दौरान ही पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम का आपस में परिचय करते हुए सामंजस्य स्थापित कराऐं। उन्होने भूमि सम्बन्धी विवादों के निस्तारण एवं अवैध रुप से सरकारी व निजी जमीनों पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।