विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में जनपद के लिए रक्त दान कराने वाली समाजसेवी संस्थाऐं व उनके प्रमुखों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक सदर मनीष असीजा व जिलाधिकारी रवि रंजन ने रक्तदान संस्थाओं भारत विकास परिषद के सचिन अग्रवाल, 5 यू0पी0 बटालियन एनसीसी शिकोहाबाद के जगदीश, वूमेन वेलफेयर क्लब की रश्मि गुप्ता, चंद्र प्रभु धमार्थ औषधालय के सतीश कुमार, एस ए ब्लड डोनेशन क्लब के अमित गुप्ता व हेमंत गुप्ता, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अंकित तिवारी, दिनेश चंद्र चेरिटेबिल ट्रस्ट के राहुल कुमार जैन, रोटी बैंक शिकोहाबाद के राजीव गुप्ता, एनसीसी कैडर मोहिनी शर्मा, राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ सत्यम कुमार एवं रेड क्रॉस सोसाइटी, भारतीय किसान यूनियन, संत निरंकारी सहित अन्य रक्तदान संस्थाओं के प्रमुखों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी रवि रंजन ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे आज ऐसी संस्थाओं को सम्मानित करते हुए गर्भ की अनुभूति हो रही है, जो दूसरों का जीवन बचाने के लिए रक्त दान कराने का कार्य कर रही है, इसलिए स्वंय में आप सभी सम्मानित है, आपको सम्मानित करने में मैं स्वंय सम्मानित होना महसूस कर रहा हंु। उन्होने सभी रक्तदाता संस्थाआंे का धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके इस पुनीत कार्य में जिला प्रशासन सहयोग के लिए कटिबद्ध है। उन्होने इस अवसर पर सभी से अपील की कि वह इन संस्थाआंे के माध्यम से स्वेच्छिक रक्तदान करें। उन्होने कहा कि आपके रक्त दान करने से किसी की जान बचाई जा सकती है। इस पुनीत कार्य से अधिक से अधिक लोग जुडे़ और समय समय पर रक्तदान करते रहे।
विधायक सदर मनीष असीजा ने रक्तदान संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि शिविर के माध्यम से लोगों को रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि चाहे शहर हो या गांव, रक्तदान करने में लोग हिचकते हैं, इसी हिचक को दूर करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग रक्तदान करें। उन्होने रक्तदान का उद्देश्य समझाते व सभी लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि जरुरतमंद को समय पर रक्त मिल सके और उसकी जान बच सके हमें ऐसा और प्रयास करना है, जिसको आप सभी मिल जुल कर और उत्साह से करेंगे। कार्यक्रम का कुशल संचालन डा0 अभिषेक, डा0 गरिमा व डा0 परनिका ने किया। इस अवसर पर प्राचार्या मेडिकल कॉलेज संगीता अनेजा, सीएमएस डा0 श्याम मोहन गुप्ता, एच ओ डी तुहिन वशिष्ठ एवं सभी रक्त दान संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहें।