11 से 24 जुलाई तक चलेगा पखवाड़ा
फिरोजाबाद। जनपद में सोमवार से परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय-लिखो तरक्की का नया अध्याय थीम पर विश्व जनसंख्या पखवाड़ा शुरू होगा। 24 जुलाई तक चलने वाले पखवाड़े में परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरुक किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि 11 से 24 जुलाई तक विश्व जनसंख्या पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसमें परिवार नियोजन के प्रति लक्ष्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस को परिवार नियोजन परामर्श दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी सीएचसी, पीएचसी पर सीएचओ के द्वारा लक्ष्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के लिए काउंसलिंग दी जाएगी। इसके लिए पहले ही सारी तैयारियां कर ली गई हैं।
नोडल अधिकारी ने बताया कि परामर्श दिवस पर नवविवाहित जोड़ों, एक वर्ष के अंदर उच्च जोखिम अवस्थामें जिनका प्रसव हुआ हो ऐसी महिला, लक्षित दंपतिजो दो बच्चों के जन्म के बीच अंतर रखना चाहते हैं, लक्षित दंपति जिनका परिवार पूरा हो गया है ऐसे लोगों को परिवार नियोजन परामर्श केंद्र में उनके अनुकूल परिवार नियोजन का साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि सभी आशाओं की जिम्मेदारी होगी कि वह परिवार नियोजन परामर्श दिवस पर लक्षित दम्पति को केंद्र तक लेकर आएं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh