अमन-चैन के लिए उठे हजारों हाथ, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन के रहे पुख्ता इंतजाम
फिरोजाबाद। रविवार को रिमझिम बरसात के बीच ईद उल अजहा की नमाज ईदगाह में सुबह 7.30 बजे अदा की गई। मुस्लिम भाईयों ने अल्ला की इबादत में सिर झुकाकर देश की तरक्की और अमन चैन की दुआ मांगी। नमाज को संकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये।
रिमझिम बूंदाबादी के बीच ईदगाह में 7.30 बजे नमाज अदा की गई। शहर की जामा मस्जिद पर पौने आठ बजे, शाही मस्जिद पर आठ बजे नमाज अदा की गई। इसके अलावा अन्य मस्जिदों में नमाज अदा की गई। ईदगाह में नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समाज के लोग सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। ईदगाह में ईद की नमाज पढ़ा रहे मौलाना शफी की तबीयत बिगड़ने की वजह से नमाज पढ़ाते में दो बार व्यवधान हुआ। तीसरी बार में ईद की नमाज एक लतीफ मस्जिद के इमाम मुफ्ती तनवीर कासमी ने अदा कराई। मुस्लिम भाईयों ने अल्ला की इबादत में सिर झुकाकर देश में तरक्की और अमन चैन की दुआ मांगी। नमाज अदा होने के बाद मुस्लिम भाईयों ने एक-दूसरे को गले मिलकर बकरीद ईद की बधाई दी। करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खां, वसीम शेख, असलम भोला, फैजी खान, शहजाद खान, शादाब पठान, जीशान खान, मुदस्सिर खान आदि ने डीएम रवि रंजन, एसएसपी आशीष तिवारी, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, एसपी सिटी डा. मुकेश मिश्र, सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव, सिओ टंूडला हरिमोहन सिंह को मुकारकबाद देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं राजनीति पार्टियों द्वारा भी कैंप लगाकर मुबारकबाद दी गई।