फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा कानपुर से मेरठ जाते समय फिरोजाबाद नगर में प्रवेश करते ही उनका सुभाष पार्क चैराहा पर महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में आगरा गेट बाजार समिति के कार्यालय पर फूल माला, शाॅल एवं पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया गय
प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापार मंडल व्यापारियों के हित के लिए संघर्ष करता है करता रहेगा, कभी भी व्यापारियों का उत्पीड़न व्यापार मंडल सहन नहीं करेगा और ना ही व्यापारियों का उत्पीड़न व्यापार मंडल अब करने देगा। जरूरत पड़ने पर महानगर की टीम के द्वारा समय-समय पर सड़क पर उतर कर व्यापारियों के सम्मान के लिए महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में जन सैलाब के साथ धरना प्रदर्शन किए और आगे भी करते रहेंगे। इस दौरान उनके साथ प्रांतीय कार्यालय प्रभारी सुनील पांडे मौजूद रहे। स्वागत करने वालों में कैलाश उपाध्याय प्रांतीय उपाध्यक्ष, मदन लाल वर्मा प्रांतीय मंत्री, हरिशंकर अग्रवाल महामंत्री महानगर, आशीष अग्रवाल महानगर कोषाध्यक्ष, रमाशंकर दादा युवा महानगर अध्यक्ष, सुफियान कुरैशी, शिवम राजपूत, बिलाल कुरेशी, परशुराम लालवानी, भानु उपाध्याय, प्रमोद झा, मनोज कटारिया, अनिल गुप्ता, अमीना, सुभाष यादव, विवेक कौशल, अर्जित उपाध्याय, मुकेश शर्मा, दीपक गुप्ता, राकेश बाबू शर्मा, शांति स्वरूप, चरित्र मोहन जैन, कपिल लालवानी आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh