फिरोजाबाद। प्रमुख स्वयंसेवी संस्था पं दीनदयाल उपाध्याय विचार संस्थान जनपद के प्रमुख समाजसेवियों एवं मेधावी छात्रों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रत्न सम्मान 2022 से विभूषित करेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आमंत्रित किया जा रहा है। समारोह में प्रदेश सरकार के कई मंत्री एवं जनप्रतिनिधि अतिथि के रूप में शिरक्त करेंगे।
संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री भगवानदास शंखवार ने बताया कि संस्थान का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय महामंत्री भगवानदास शंखवार के नेतृत्व में नई दिल्ली राष्ट्रपति भवन पहुंच कर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिला और उन्हें भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंटकर, राष्ट्रपति के रूप में उनके सफलतम कार्यकाल की बधाई देते हुए एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वीरांगना झलकारी बाई स्मृति महोत्सव फिरोजाबाद में सरकारी खर्चे पर आयोजित कराने की मांग की गई। जिसे राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को अग्रसारित कर दिया। इस मौके पर उन्हें संस्थान के प्रस्तावित कार्यक्रम मेधावी छात्र और समाजसेवी सम्मान समारोह में फिरोजाबाद आमंत्रित किया। इस पर राष्ट्रपति जी ने फिरोजाबाद आने का वचन दिया है और कार्यक्रम की सफलता हेतु मार्गदर्शन भी किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया जा रहा है। कार्यक्रम फाइनल होने की प्रबल संभावना के चलते संस्थान तैयारी में जुट गया है। मेधावी छात्रों और ऐसे समाजसेवियों जिन्होंने महिला सशक्तिकरण, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक, राजनैतिक, शासकीय क्षेत्र में कार्य करते हुए फिरोजाबाद के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया है उन सभी लोगों के बायोडाटा शीघ्र ही प्राप्त किए जा रहे है। राष्ट्रपति से मिले प्रतिनिधि मंडल में संस्थान की प्रदेश अध्यक्ष जया शर्मा, कोषाध्यक्ष अमित माहौर, इंजी. आरके सोनवानी और महावीर प्रसाद भी शामिल रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh