ज्ञान, शील और एकता के सिद्धांत के साथ कार्य करती है विद्यार्थी परिषद : प्रिंयका तिवारी (केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य,प्रांत सह मंत्री)

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 74वें स्थापना दिवस के अवसर पर शहर के पं. मुरारी लाल इंटर कॉलेज में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मां सरस्वती व युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया साथ ही पूरे जनपद में 6 जगह कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद की केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य, प्रियंका तिवारी जी ने कहा कि “अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो छात्र-हित से लेकर भारत के व्यापक हित से संबंधित समस्याओं की ओर बार-बार ध्यान दिलाया है। बांग्लादेशी अवैध घुसपैठ और कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए विद्यार्थी परिषद समय-समय पर आंदोलन चलाती रही है। शिक्षा के व्यावसायीकरण के खिलाफ बार-बार आवाज उठाती रही है।”

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित अभाविप के विभाग प्रमुख मनोज गर्ग जीने कहा कि शिक्षा से लेकर समाज सेवा और सामाजिक उत्थान में अभाविप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन अभाविप युवाओं में राष्ट्र सेवा और समर्पण की भावना का संचार करने का कार्य निरंतर कर रहा है। जब भी देश में वामपंथी और देशविरोधी विचारधारा से लोहा लेने की बात आती है, अभाविप हमेशा सबसे आगे कतार में खड़ा पाया जाता है। ज्ञान, शील और एकता के सिद्धांत के साथ। विद्यार्थी परिषद दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो शिक्षा के क्षेत्र में अथक प्रयासरत रहता है।

महानगर सह मंत्री आदर्श भारद्वाज जी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् निरंतर बना रहने वाला छात्र संगठन है। यहां युवाओं की नई खेप जुड़ती चली जाती है लेकिन संगठन सतत साधना में लीन और सक्रिय रहता है।

विभाग संगठन मंत्री विश्वेन्द्र शर्मा जी ने कहा कि “शिक्षा से लेकर समाज सेवा और सामाजिक उत्थान तक एबीवीपी की भूमिका बेहतरीन रही है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन एबीवीपी युवाओं में राष्ट्रीय सेवा और समर्पण की भावना जगाने का काम करता है। विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर फिरोजाबाद जनपद में छः जगह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है जिनमे शिकोहाबाद नगर में प्रान्त सह मंत्री रजत जैन जी, प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में जिला सह सयोंजक नेहा सिंह जी रही, फिरोजाबाद महानगर में पी.डी. जैन इंटर कॉलेज में प्रान्त सम्पर्क प्रमुख तेजवंत जी, महानगर विस्तारक आकाश जी, लकी पंडित रहे,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप महानगर अध्यक्ष अनिल सागर जी रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अतुल चौधरी जी ने किया।

कार्यक्रम में प्रान्त सम्पर्क प्रमुख तेजवंत जी प्रदेश सह मंत्री रजत जैन जी, विभाग सह सयोजक हरिओम शुक्ला जी, जिला सह सयोजक नेहा सिंह जी, महानगर अध्यक्ष अनिल सागर जी, महानगर विस्तारक आकाश जी, महानगर सोशल मीडिया सयोजक सूरज दिवाकर जी, लकी पंडित जी,ख़ुशी जैन जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh