पल्सर बाइक सवार दो युवकों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, हुई दोनो की मौत
थाना टूण्डला क्षेत्र उसायनी रोड की बताई गई घटना
परिजनों ने पोस्टमार्टम गृह पर दी मीडिया को जानकारी
ये भी देखे:-दो सगे छोटे भाईयों को बडे भाई ने मारी गोली, दोनों घायल आगरा रैफर
फ़िरोज़ाबाद-थाना टूण्डला क्षेत्र उसायनी रोड पर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, दोनों शव को जीवित होने की आस में एनएचएआई एम्बुलेंस जिला अस्पताल लेकर आई, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, दोनो युवको के शव पोस्टमार्टम गृह में रखवाए गए है।
बताते चलें थाना टूण्डला क्षेत्र उसायनी रोड पर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई,
इस बारे में पोस्टमार्टम गृह पहुँचे परिजनों में फरहान ने बताया की एक उनका भतीजा अशरफ और दूसरा उनके दोस्त का लड़का अलीशान है दोनो पल्सर बाइक से घर से निकले थे थाना टूण्डला क्षेत्र उसायनी रोड पर सूचना मिली ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी थी जब यहां आए देखने तो दोनो मृत हो गए थे। फिलहाल दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।