फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों व 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, विद्युत चिकित्सा पेयजल योजना वन संबंधित, जिला पंचायत, खादी ग्रामोद्योग, पशु चिकित्सा, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, जल निगम व सेतु निगम आदि विभागों द्वारा जनपद मेें संचालित कार्योें की एक-एक कर गहनता से समीक्षा की।
उन्होने सभी संबंधितों उपजिलाधिकारियों को निर्देश दियें कि उनके क्षेत्रांतर्गत कराये जा रहे कार्यांे का निरीक्षण करें एवं गुणवत्ता अवश्य देखें, जिन मामलोें में अंर्तविर्भागीय समन्वय की आवश्यकता हो, उन्हे तत्काल उनके संज्ञान में लाया जायें। डीएम नेे स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि दवा वितरण से लेकर मरीजों की जांच दवाओं की उपलब्धता व दवा वितरण का लेखा-जोखा कितनी दवा प्राप्त हुई कितनी वितरण की गई इसका पूरा अभिलेखीकरण होना चाहिए। सभी एमओआईसी को निर्देशित किया जाए कि वह अपने स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूरा करें। उन्होंने कहा की विद्युत आपूर्ति का विशेष ध्यान दिया जाए। एकमुश्त समाधान योजना 15 जुलाई तक और बढ़ाई गई है। इसका लाभ विद्युत उपभोक्ताओं को दिलाया जाए।
उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों में हेड पंप रिवोर किए गए हैं। जिसमें जहां-जहां पर वित्तीय अनियमितता बरती गई है। उनमें संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कार्यवाही की जाए। समीक्षा के दौरान बताया गया कि नगर निगम के 70 वार्डों में एक अप्रैल से घर-घर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि 15 अगस्त की तैयारी की जा रही है। अमृत सरोवर पर राष्ट्रीय ध्वज रोहण किया जाना है। सभी खंड विकास अधिकारी द्वारा मॉडर्न ताला बनाया जाए। जहां उस क्षेत्र लोग देखने आए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देश दिए कि जनपद स्तर पर एक वृहद्ध मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम किया जाए। जिसमें सभी विकास खंडों से पात्र विवाह जोड़ों को सत्यापित कर सम्मिलित किया जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ए.के.दीक्षित, बेसिक शिक्षाधिकारी अंजली अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, उपायुक्त स्वतः रोजगार राजेश कुमार कुरील सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाआंें के अधिकारी मौजूद रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh