फिरोजाबाद। एसएसपी द्वारा चलाये जा रहे आपेशन पाताल के अनुपालन मे थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अपराधी मे अंदर क्षेत्र मे मामूर थी कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कुछ बदमाश चोरी का एक आयसर केन्टर को लेकर आसफाबाद बम्बा रोड से टूंडला की तरफ जा रहे है। सूचना पर अपर एसपी सिटी के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण मे सैलई चैराहा पर बैरियर लगाकर आसफाबाद की तरफ से टूंडला की तरफ जाने वाले वाहनो की चैकिंग करने लगे कि कुछ समय बाद एक आयसर केंटर आता हुआ दिखाई दिया। जो बैरियर पर आकर रुका जिसे देखते ही पुलिस वालो ने एक वारगी दबिश देकर आयसर केन्टर के चालक व परिचालक शीट पर बैठे दो व्यक्तियो को समय करीब पौने ग्यारह बजे पकड लिया। उक्त जानकारी एसएसपी आशीष तिवारी ने वार्ता के दौरान पुलिस लाइन सभागार में दी, साथ ही बताया गया पकडे गये व्यक्तियो से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो चालक सीट पर मौजूद व्यक्ति द्वारा अपना नाम धर्मेन्द्र कुमार पुत्र अनार सिह निवासी बांजरा थाना एहरवाकटरा जनपद औरैया बताया तथा परिचालक सीट पर बैठे दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम शिवम पुत्र सुरेन्द्र सिह निवासी उसीरा थाना भरथना जनपद इटावा बताया। अभियुक्त शिवम के पहने पेन्ट की दाहिने फेट से एक तमंचा 315 बोर बरामद हुआ ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh