फिरोजाबाद। महापौर एवं नगर आयुक्त के नेतृत्व शहर में डेंगू, मलेरिया, वायरल फीवर, संचारी रोग एवं सक्रामक रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु विशेष संचारी रोग अभियान चलाया गया।
बुधवार महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के नेतृत्व में संचारी रोगों की रोकथाम हेतु अभियान का शुभारम्भ सुभाष तिराहे से किया गया। जो कि गांधी पार्क, सेन्ट्रल चैराहा, सदर बाजार, चन्द्रशेखर मार्केट, शास्त्री मार्केट, इमामबाडा से छक्कु हलवाई होता हुआ सम्पतराम की पुलिया पर समाप्त हुआ। इस दौरान नगर निगम टीम द्वारा मार्ग में पड़ने वाले खाली जगह, नालियों में एंटीलार्वा, पाइरीथ्रम का छिडकाव एवं फौगिंग कार्य किया गया। इसके बाद महापौर व नगर आयुक्त ने वार्ड नं. 12 ककरऊ के मौहल्ला गंगा नगर, पीपल नगर, ऐलान नगर, ककरऊ, झलकारी नगर में विशेष संचारी रोग अभियान के अंतर्गत सफाई व्यवस्था, सोर्स रिडक्शन, एंटीलार्वा, पाइरीथ्रम की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने निर्देशित किया कि संचारी रोग अभियान में पूरी मेहनत से कार्य करें एवं जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराये। नगर आयुक्त नेे महाप्रबंधक जल को आदेशित किया कि जिन खाली प्लॉटों में पानी भरा हुआ है वहां तत्काल पम्पसेट मशीन लगाकर पानी निकासी सुनिश्चित कराये। नगर स्वास्थ्य एवं जोनल सैनेटरी ऑफीसर को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही सुनिश्चित करायें, एंटीलार्वा, पाइरीथ्रम का छिडकाव, फौगिंग एवं मैलाथन पाउडर का भी छिडकाव करवायें। निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि टूटी नालियों को तत्काल सही कराये ताकि इनकी वजह से खाली प्लाटों में जलभराव न हो सकें। अभियान में उप नगर आयुक्त संतोष कुमार यादव, स्वास्थ्य विभाग से नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रताप सिंह, जोनल सैनेटरी ऑफीसर दलवीर सिंह, प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविंद भारती, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रकाश सिंह, दिनेशनपाल सिंह, जलकल विभाग से जल महाप्रबंधक रामबाबू राजपूत आदि उपस्थित रहें।