डीएम एवं एसएसपी द्वारा हेलमेट के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
आमजन व दुपहिया वाहनों को जागरूक करने के लिए उठाया कदम
कहा-पुलिस के डर से नहीं स्वयं की सुरक्षा को लेकर अवश्य लगाएं हेलमेट.
फ़िरोज़ाबाद-आमजन को दुपहिया वाहन पर हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक करने के सम्बन्ध में डीएम एवं एसएसपी के निर्देशन में बाइक रैली निकाली गयी।
डीएम रवि रंजन एवं एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो कि आमजन को हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक करेंगे। एसएसपी ने कहा आप सभी से अपील है कि दुपहिया वाहन पर हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें । पुलिस के डर से नहीं अपनी स्वंय की सुरक्षा के लिए हेलमेट का प्रयोग करें जिससे सडक दुर्घटनाओं में कमी आ सके। साथ ही उनके द्वारा बताया गया जनपद में नो हेलमेट नो पेट्रोल का अभियान चल रहा है जिसमें जनपद के समस्त पेट्रोल पम्प मालिकों संग गोष्ठी आयोजित कर बिना हेलमेट वाले को पेट्रोल नहीं देने का निर्णय लिया गया है जिसमें सभी के द्वारा पुलिस / प्रशासन का सहयोग करने हेतु आश्वत किया गया है । यह अभियान अब जनपद में लगातार जारी रहेगा जिसमें हेलमेट न लगाने वालों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।