फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र डाकबंगला के सामने एक बच्चे को बचाने के प्रयास में सांड ने एक व्यक्ति को हमला कर घायल कर दिया, जिसे उपचार को जिला अस्पताल के सरकारी टामा सेंटर लाया गया। वहां उसके भाई ने मीडिया के माध्यम से यूपी सीएम से आवारा सांडो के लिये कोई नीति बनाने की गुजारिश की।
थाना रसूलपुर क्षेत्र नया रसूलपुर गली नंबर सात निवासी 60 वर्षीय राजीव कुमार यादव इसी थाना क्षेत्र के डाकबंगला के पास से गुजर रहे थे। देखा दो सांड आपस में लड रहे थे। एक बच्चा वहां खडा था वह चपेट में न आ जाये उसे बचाने के लिये बढे तो एक सांड ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। जिसे तत्काल उपचार को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार दिया। घायल के भाई प्रवीन यादव ने ये जानकारी देते हुये मीडिया से कहा कि उनकी मुख्यमंत्री जी से गुजारिश है कि आवारा सांडों के लिये कोई नीति बनायी जाय।े ताकि लोग घायल न हुआ करें।