दबरई स्थित सीएमओ कार्यालय पर छलका विकलांगों का दर्द, कहा नहीं बन रहे सर्टिफिकेट

बोले-ऊपर नीचे है दौड़ाया जाता, पीने को पानी तक की नहीं कोई व्यवस्था

कोई एक महीने से तो कोई चार सप्ताह से लगा रहा यहां पर चक्कर

एक पीडित उसकी पत्नी व बच्चे तीनों हैं पात्र उन पर भी नहीं आयी दया

फिरोजाबाद। शहर के सीएमओ कार्यालय पर आये कई दिव्यांगों ने मीडिया के समक्ष अपनी पीडा व्यक्त करतेग हुये कहा कि उन्हें सीढियों से ऊपर नीचे चढाया जा रहा है फिर भी उनके सर्टिफिकेट नहीं बन रहे हैं।
इस दौरान पीडिता सलमा ने कहा उनकी बच्ची विकलांग है, बताया कभी ऊपर तो कभी नीचे दौडा रहे हैं यहां पीने तक को पानी नहीं हैं। वहीं मान सिंह का कहना था कि वह सींगेमई से आया है उसका और उसकी पत्नी का सर्टिफिकेट बनना है वह हाथ, बीबी आंख से बच्चा पैरों से विकलांग है एक महीना हो गया आते आते, पर अभी तक हमारा कोई काम नहीं हुआ, सुबह सात बजे आया, कभी ऊपर तो कभी नीचे आना पड रहा है पर कोई काम नहीं हुआ। एक पीडित कौशलेंद्र सिंह का कहना था चार सप्ताह हो गये लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हुआ। शिकोहाबाद से आता है दो सौ रूपये का खर्चा है, बताया पहले ऊपर भेजा अब फिर नीचे आये हैं देखते हैं कब तक बन पायेगा सर्टीफिकेट?

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार