वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना नगला खंगर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान थाना नगला खंगर पुलिस टीम द्वारा सुजनीपुर पुल चौराहे के पास से 02 अभियुक्तों 1-विजय कुमार पुत्र सुल्तान सिंह निवासी गिहार वस्ती सिरसागंज थाना सिरसागंज, 2. राहुल पुत्र राजेन्द्र उर्फ वछडा निवासी गिहार वस्ती सिरसागंज थाना सिरसागंज को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से 02 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गये हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नगला खंगर पर पंजीकृत मु0अ0स0 60/22 धारा 380/457/411 भादवि पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगणो को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष्य पेश किया जायेगा ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.राहुल पुत्र राजेन्द्र उर्फ वछडा निवासी गिहार वस्ती सिरसागंज थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
2. विजय कुमार पुत्र सुल्तान सिंह निवासी गिहार वस्ती सिरसागंज थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगीः-
1. एक मोवाइल SAMSUNG कम्पनी का जिसका IMEI प्रथम 357510/38/323677/2 IMEI द्वितीय 358216/44/32/3677/3 रंग ब्लेक ।
2.एक मोवाइल oppo कम्पनी का का मोवाइल जिसकी IMEI प्रथम 868911054999197 IMEI द्वितीय 868911054999189 रंग बैगनी ।

अभियुक्त राहुल उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0स0 810/21 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद औरैया ।
2.मु0अ0स0 60/22 धारा 380/457/411 भादवि थाना नगला खंगर ।

अभियुक्त विजय कुमार उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0स0 427/11 धारा 379 भादवि थाना वाह जनपद आगरा
2.मु0अ0स0 60/22 धारा 380/457/411 भादवि नगला खँगर जनपद फिरोजाबाद

फरार अभियुक्तगणः-
(1)सुभाष पुत्र जगना निवासी गिहार वस्ती सिरसागंज थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
(2)नन्दू पुत्र मोती निवासी गिहार वस्ती सिरसागंज थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
(3)शशिया पुत्र अनन्तराम निवासी गिहार वस्ती सिरसागंज थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
(4) गूगां उर्फ सागर पुत्र गजराज निवासी गिहार वस्ती सिरसागंज थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. एसओ श्री विनोद कुमार थाना नगला खंगर फिरोजाबाद ।
2 उ0नि0 श्री आनन्द सिंह थाना नगला खँगर फिरोजाबाद ।
3.हे0का0 785 सुमनेश कुमार थाना नगला खंगर,फिरोजाबाद ।
4.का0 727 विकाश कुमार थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।
5.का0 364 मयंक तोमर थाना नगला खँगर जनपद फिरोजाबाद ।
6.हे0का0 सीताराम तोमर थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार