थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को चोरी की 01 मोटर साईकिल सहित किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व तलाश वांछित अपराधीगण के लिए चलाये जा रहे अभियान के अऩुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा दौराने गस्त व मुखबिर खास की सूचना पर 02 अभियुक्तों 1. आसिफ पुत्र राजू निवासी रूकनपुरा थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद, 2. मुमताज उर्फ डेविड पुत्र बदरूद्दीन निवासी सराय खाम थाना जसवन्त नगर जिला इटावा को चोरी की 01 मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 459/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–
1. आसिफ पुत्र राजू निवासी रूकनपुरा थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
2. मुमताज उर्फ डेविड पुत्र बदरूद्दीन निवासी सराय खाम थाना जसवन्त नगर जिला इटावा ।

पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 459/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद।

बरामदगीः-
1. मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर नम्बर UP 80 EL 5329
2. फर्जी नम्बर प्लेट नम्बर UP 75 Y 2635

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री नितिन कुमार त्यागी थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 722 अजीत कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4. का. 455 अखिलेश कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार