फिरोजाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए जनपदीय दौरों पर आये प्रभारी मंत्रियों को दलित कार्यकर्ताओं के घर भोजन करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री एवं जनपद के प्रभारी चैधरी भूपेंद्र सिंह में दलित भाजपा कार्यकर्ता केशव देव शंखवार के घर रात्रि में भोज कर समाजिक समरसता का संदेश दिया। प्रशासनिक बैठकों एवं योजनाओं के भौतिक सत्यापन के पश्चात देर रात्रि 10ः30 बजे प्रभारी मंत्री चैधरी भूपेंद्र सिंह का काफिला पूर्व निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार लगातार चल रही बारिश के बावजूद जलेसर रोड स्थित दलित बस्ती शांति नगर में मंडल अध्यक्ष केशव देव शंखवार के निवास पर पहुंचा। सर्वप्रथम उनके वृद्ध पिता से कुशल क्षेम पूछी, तत्पश्चात आंगन में चटाई पर बैठ कर भोजन किया। इस अवसर पर मंत्री के साथ आये राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु, राज्यमंत्री सुरेश राही, सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन, विधायक सदर मनीष असीजा, विधायक टूंडला प्रेमपाल धनगर, जिला संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास शंखवार ने भी सहभोज ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने समाजिक समरसता का संदेश दिया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार