फिरोजाबा। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का जिले में आगमन होने पर युवा व्यापारी पंकज गुप्ता के निजी कार्यक्रम में शिरक्त की और उनके परिवारीजनों से भेंट करने के दौरान मीडिया से भी रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने उच्चतम न्यायालय द्वारा नूपुर शर्मा को फटकार लगाये जाने वाले बयान को लेकर अपनी बात रखी।
मीडिया से रूबरू होते हुए पर्यटन मंत्री ठा. जयवीर सिंह ने कहा नूपुर शर्मा मामले को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले ही उनको अपने पद से हटा चुकी है और पार्टी से निकाल चुकी है। पार्टी का उनसे कोई सरोकार नहीं, न्यायालय अपना कार्य कर रही है। पार्टी इस मामले में पहले ही अपना निर्णय दे चुकी है। इसको लेकर कोई टिपप्णी नहीं। इसके साथ ही वे जनसुनवाई को निकल गए। उनके साथ भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता मौजूद रहे। वहीं पर्यटन मंत्री का युवा व्यापारी नेता पंकज गुप्ता शाॅल उड़ाकर व देकर सम्मान किया। इस दौरान युवा भाजपा नेता सुगम शिवहरे, व्यापारी आनंद गुप्ता व अन्य व्यापारीगण मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार