फिरोजाबाद। अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था चाइल्ड फंड इंडिया दिशा प्रोजेक्ट के युवा भी जिम ज्वाइन कर प्रधानमंत्री के फिट इण्डिया अभियान में सहायक बनेंगे। इसी क्रम में रविवार को संस्था की कोऑर्डिनेटर अनुपम शर्मा के नेतृत्व में प्रगति युवा विकास समिति के सभी वॉलिंटियर नीड द जिम का विजिट करने गए। जिम की डायरेक्टर डा. दुर्गेश यादव ने सभी युवाओं को जिम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर दिशा संस्था की कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर अनुपम शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था बालक-बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है। यह संस्था नगर की 32 मलिन बस्तियों में सेवारत है। प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने व्यायाम से होने वाले लाभ से अवगत कराते हुए कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन निहित होता है। इस अवसर पर पार्षद मनोज शंखवार, नरेश राठौर, हनुमंत सिंह, दीपक शंखवार, शकुंतला, गरिमा शंखवार आदि उपस्थित रहे।