श्रीमद्भागवत कथा में हुआ राजा हरिश्चंद्र लीला व कृष्ण जन्म लीला का वर्णन
तुलसी बिहार हिमायूंपुर में हुआ आयोजन, भजनों पर थिरकीं महिलायें
बताया गया कल समापन के साथ भंडारा व प्रसाद वितरण होगा
फिरोजाबाद-तुलसी बिहार हिमायूंपुर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन के पांचवे दिन हरिश्चंद्र लीला, कृष्ण जन्म लीला के साथ साथ अन्य लीलाओं का वर्णन किया गया।
बताया गया श्रीमद्भागवत कथा को संबोधित करते हुये कथा व्यास नीलम शास्त्री ने जब भजनों के साथ प्रस्तुति दी तो महिलायें भजनों पर थिरकने को मजबूर हो गईं। वहीं राजा हरिश्चंद्र की कथा का वर्णन किया तो सब भावुक हो गये। बताया गया 28 जून से कथा का प्रारम्भ हुआ जिसका चार जून को समापन होगा। इसी दिन भंडारा व प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान परीक्षत नरेंद्र सिंह, इकलेश देवी, अखिलेश देवी, यज्ञपति अमीर सिंह, भूरी देवी आदि संग काफी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद रहे।