फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र गढैया मौहल्ला में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त मामले में एक युवक का मेडिकल जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया है।
बताते चलें थाना दक्षिण क्षेत्र मौहल्ला गढैया में पुलिस को मारपीट की सूचना मिली जिस पर यहां के निवासी सुहेल को पुलिस ने मारपीट मामले में हिरासत में लेकर उसका मेडिकल जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया है। मेडिकल कराने के साथ आगे की विधिक कार्यवाही को पुलिस अपने साथ ले गई।
About Author
Post Views: 213