फिरोजाबाद। जिला क्रिकेट संघ के सचिव केशव लहरी ने बताया की अपूर्व यादव ने फिरोजाबाद के लिए अंडर-19 डिस्ट्रिक्ट टीम मे खेला है। उन्होंने पिछले साल साल में गाजियाबाद में आयोजित स्कोरर की परीक्षा पास की थी। वह बहुत ही मेहनती खिलाड़ी हैं। जनपद को नए कोच मिलने से फिरोजाबाद की क्रिकेट में नई नई टेक्निक बच्चों को सीखने को मिलेंगे। अपूर्व यादव वर्तमान में प्रभात क्रिकेट एकेडमी में कोच राजेश यादव के साथ सेवाएं दे रहे हैं। उनकी परीक्षा पास करने पर जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मित्तल पम्मी, पराग गुप्ता, अनुराग गुप्ता, कन्हैयालाल टंडन, एनआईएस रामनाथ सुमन, राजेश यादव, एनआईएस निशांत खरे, विनय कांत शर्मा, मोहम्मद जावेद, विकास पालीवाल ने बधाई दी है।
About Author
Post Views: 177