फिरोजाबाद। कन्हैया लाल साहू के हत्यारों को फंासी की सजा दिये जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय गृहमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा है। जिसमें उन्हांेने कन्हैया लाल साहू के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिये जाने की मांग की है।
शनिवार को युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हर्देश शर्मा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहंुचे। जहाॅ उन्होंने उदयपुर में कन्हैयालाल साहू टेलर की हत्या करने वाले हत्यारे को फांसी की सजा दिये जाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होने देश के प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय ग्रहमंत्री से कन्हैया के कातिल मौहम्मद एवं गौस अहमद को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाये जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कन्हैया लाल साहू के परिवारीजनों को आर्थिक मंुआवजा के तौर पर एक करोड रूपये की आर्थिक मदद एवं सरकारी नौकरी देने की मांग की।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार