फिरोजाबाद। शिव शक्ति वृद्ध आश्रम समिति द्वारा संचालित अपना घर आश्रम में रविवार को प्रातः दस बजे आश्रम के प्रांगण में नवनिर्मित मंदिर ने भगवान श्रीकृष्ण एवं हनुमान जी महाराज की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जायेगा। साथ ही आश्रम स्थापना दिवस मनाया जायेगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुये शिव शक्ति वृद्ध आश्रम समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि अपना घर आश्रम के आठ वर्ष पूरे होने पर स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आश्रम में विधिवत मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, पूजा अर्चना विख्यात पंडितों के द्वारा की जायेगी। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ठा. जयवीर सिंह उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद चंद्रमोहन जादौन, नगर विधायक मनीष असीजा, विधायक, विधायक डा. मुकेश कुमार वर्मा, विधायक सचिन यादव, विधायक प्रेमपाल धनकर, महापौर नूतन राठौर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, जिलाधिकारी रवि रंजन, डॉक्टर बीएन भारद्वाज, वीरपाल सिंह, रामस्वरूप अग्रवाल, मुंबई नरेंद्र मित्तल, उपस्थित रहेंगे। अपना घर आश्रम के अध्यक्ष अनिल गर्ग, महासचिव मुकेश कुमार गुप्ता मामा एवं पब्लिक रिलेशन ऑफीसर अनिल लहरी ने सभी जनपदवासी जो आश्रम से जुड़े हुए हैं उन्हे समारोह में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।