फिरोजाबाद। देर रात नेशनल हाईवे पर एटा चैराहा व प्रतापपुर चैराहा के मध्य ओवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन के रौंदने से बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। वही घटना के बाद से मृतकों के घर मे उस वक्त कोहराम मच गया जब थाना पुलिस ने सड़क हादसे में मृत होने की सूचना उनके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन करुण-क्रंदन करते हुए जिला अस्पताल के लिए रवाना हो चुके है।
मृतकों में जयकिशन (25) पुत्र गोरेलाल, नमन (23) पुत्र शिवकुमार निवासीगण बाँदा, नरेंद्र निवासी प्रतापगढ़ बाइक से बाँदा से नेशनल हाइवे-2 से दिल्ली जा रहे थे। बाइक एटा चैराहा व प्रतापपुर चैराहा ओवर ब्रिज पर जैसे ही पहुँची तभी पीछे से बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। देर रात हुई इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। वही इस दुर्घटना की सूचना पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन के रौंदने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हुई है। फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिये है। बाइक सवारो से मिले अभिलेखों के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी गई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गए है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार