टूंडला। शनिवार को पंचायत राज विभाग व जिले के प्रभारी मंत्री ने सीएचसी, मलिन बस्ती और हिम्मतपुर गांव का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
तीसरे पहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला पहुंचे प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर चिकित्सकों को निर्देश दिए। दवा वितरण कक्ष में मरीजों को दी जाने वाली दवाओं का लेखा जोखा न मिलने पर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिए कि कौन सी दवा कितनी दी गई और किस दवा की कमी है। यह रजिस्टर में अंकित होना चाहिए। इसके बाद प्रभारी मंत्री का काफिला सविता नगर पहुंचा। जहां मलिन बस्ती के रूप में सविता नगर को दर्शाए जाने पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। मलिन गिहार बस्ती में लोगों ने पानी, गंदगी, और खडंजा न होने की शिकायत की। इस पर ईओ मुकेश कुमार को कड़ी फटकार लगाई। यहां से मंत्री का काफिला हिम्मतपुर गांव पहुंचा। जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।