फिरोजाबाद। जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव समिति के तत्वावधान में भगवान जगनाथ का वार्षिक महोत्सव जगन्नाथ मंदिर पर धूमधाम के साथ मनाया गया।
कैला देवी मंदिर के सामने जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ का प्रातः आठ बजे जलाभिषेेक, श्रृगंार किया गया। इसके बाद पंकज मिश्रा एण्ड पार्टी द्वारा भगवान जगन्नाथ के भजनांे पर शानदार प्रस्तुतियां दी। भगवान जगन्नाथ के भजनों पर भक्तगण झूमते दिखाई दिए। भजन संध्या के बाद प्रसाद वितरण किया गया। जिसका सभी भक्तों ने श्रंद्वा पूर्वक आनंन्द लिया। इस दौरान समिति अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल, सचिव त्रिभुवन श्रीमाली, ई.एस.सी. अग्रवाल, देवीचरन अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, डा. राकेश अग्रवाल, राधेश्याम मित्तल, अंशुल श्रीमाली, अजय, अरविंद, राकेश, कपिल, संजय, संदीप, लखमी चंद्र बघेल, अखिल जैन, संजीव, पार्षद हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, समिति संयोजक विवेक अग्रवाल, अजय अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, जानकी दीक्षित, डा. श्रवण अरोरा, आजाद कुशवाह, दयाशंकर गुप्ता आदि मौजूद रहे।