अमिताभ ठाकुर और ठा. नूतन ठाकुर ने मामले को लेकर की थी शिकायत
फिरोजाबाद पुलिस ने तीन व्यक्तियों द्वारा फेसबुक पर हथियार प्रदर्शन तथा अवैध हथियार के प्रयोग करने के संबंध में अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया है।.
अमिताभ और नूतन ने कहा था कि राहुल यादव, रिबेल यादव तथा कृष्णा यादव नाम के तीन व्यक्ति फेसबुक पर लगातार हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं, जिनके अवैध हथियार होने की पूर्ण संभावना है. ये तीनों व्यक्ति शिकोहाबाद के आसपास के बताये गए हैं और आपस में मित्र भी बताये गए हैं. इनमे रिबेल यादव नामक व्यक्ति कई बार पुलिस की वर्दी में अपनी तस्वीरें डालता है जबकि कृष्णा यादव नामक व्यक्ति आर्मी यूनिफार्म में अपनी तस्वीरें डालता है। इस पर सीओ शिकोहाबाद ने साइबर सेल की जाँच के आधार पर पाया कि अमन कुमार उर्फ रेवल यादव के पिता वीरेंद्र यादव निवासी प्रोफेसर कॉलोनी, शिकोहाबाद आईटीबीपी में डिप्टी एसपी हैं तथा जम्मू में तैनात हैं. कृष्णा यादव जम्मू में आर्मी में तैनात हैं जिसकी आईडी पर सत्यभान पुत्र सुघर सिंह निवासी शाहपुर, शिकोहाबाद की फोटो अपलोड है. राहुल उर्फ मोहित यादव निवासी नगला हीरामन, सिरसागंज ने अपने मामा सुभाष चन्द्र यादव के हथियार फेसबुक पर अपलोड किये हैं. इन तथ्यों के आधार पर थाना शिकोहाबाद में अमन उर्फ रेवल, मोहित यादव तथा सत्यभान के खिलाफ 28 जून 2022 को थाना शिकोहाबाद पर एफआईआर संख्या 444ध्2022 धारा 25(9) आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया