वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बसई मो0पुर द्वारा विभिन्न अभियोगों में नामजद 04 वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना बसई मो0पुर पुलिस टीम द्वारा केस सं0 2556/16 147/148/149/323/307/336/504/506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट तारीख पैशी 02.07.2022 श्रीमान् न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय जिला फिरोजाबाद के अभियुक्त 1. शेर सिंह 2. श्रीगोपाल उर्फ श्रीपाल व 3. सोनू के मसकन पर दबिश दी गयी तो दस्तयाब हुआ, हिरासत पुलिस में लिया गया व केस न0 147/15 अ0स0 362/14 धारा 135 विधुत अधि0 तारीश पेशी 11.07.2022 माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय फिरोजाबाद के वारण्टी अजय कुमार शर्मा के मसकन पर दबिश दी गयी तो दस्तयाब हुआ हिरासत पुलिस में लिया गया अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः-
1. शेर सिंह पुत्र रतनलाल उम्र करीब 45 वर्ष निवासी आलमपुर कनैटा थाना बसई मौ0पुर फिरोजाबाद
2. श्रीगोपाल उर्फ श्रीपाल पुत्र मिहीलाल उम्र करीब 58 वर्ष निवासी आलमपुर कनैटा थाना बसई मौ0पुर जनपद फिरोजाबाद
3. सोनू पुत्र श्रीकृष्म उम्र करीब 28 वर्ष निवासी आलमपुर कनैटा थाना बसई मौ0पुर जनपद फिरोजाबाद
4. अजय कुमार शर्मा पुत्र प्यारेलाल शर्मा उम्र 47 वर्ष निवासी गाजीपुर थाना बसई मौ0पुर जनपद फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार थाना बसई मोहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद ।
2. कां0 1183 अंकित कुमार थाना बसई मोहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद ।
3. कां0 452 दिनेश कुमार बसई मोहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद ।
4. कां0 1164 गुन्जन राजपूत थाना बसई मोहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद ।