फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद। रसूलपुर से बालाजी मंदिर पर नेजा चढ़ाने आ रहा श्रद्धालुओं से भरा ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर आरपीएस गार्डन के समीप पलट गया। जिससे उसमें सवार महिला, पुरुष और बच्चों में चीख पुकार मच गई। हादसे में 12लोग घायल हो गये हैं। घटना की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को ऑटो में बैठा कर अस्पताल भेज दिया। उधर घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को लेकर भाग गया।
फिरोजाबाद जिले के थानां मक्खनपुर के गांव रसूलपुर निवासी राजन सिंह सिंह पुत्र एवरन सिंह के बेटा की तबियत खराब रहती थी। जिसके लिए उन्होंने बालाजी मंदिर पर जाकर बच्चे के ठीक होने पर नेजा चढ़ाना बोला था। जब राजेंद्र सिंह का बेटा ठीक हो गया तो मंगलवार को राजेंद्र सिंह गाजे-बाजे के साथ ग्रामीण और रिश्तेदारों को साथ लेकर ट्रैक्टरों से नेजा चढ़ाने बालाजी आ रहा था। नेजा में तीन ट्रैक्टर शामिल थे। जिनमें से एक ट्रैक्टर को पवन नाम का युवक चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक ट्रैक्टर को तेज रफ्तार पर ला रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर आरपी गार्डन के समीप पहुंचा तो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्राली में बैठी महिला, बच्चियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में 10 महिला और किशोरियां घायल हुई है। जिसमें एक महिला सुनैना (45) की हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें सीधे फिरोजाबाद ले गये हैं। शेष 9 श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें सीमा देवी पत्नी वीरेंद्र, भूरी पुत्री शशी, , शिवानी पुत्री अनिल, नीतू पुत्र रामरतन, चांदनी पुत्री उमेश, शिल्पी पुत्री भूरी, मंजू पत्नी शिवदयाल, राधा पत्नी शीलेष, स्वाती पुत्री संजीव, बच्चू पुत्र राजेंद्र, करिश्मा पुत्री सुरेंद्र व सुनैना (45) पत्नी सर्वेश घायल हो गई।