अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन ने मुख्य मांगों को लेकर डीएम कार्यालय पर दिया ज्ञापन
पुलिस पैनल एक्ट 1861 को खत्म कर शहीद भगत सिंह की आखिरी इच्छा पूरी की जाए सहित रखीं कई मांगे
महामहिम राष्ट्रपति महोदय व प्रधानमंत्री के नाम रहा संबोधित पूरा ज्ञापन
फिरोजाबाद-अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन’ फिरोजाबाद की टीम ने रविता गुप्ता प्रदेश कार्यकारिणी उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में महामहिम राष्ट्रपति महोदय व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम फिरोजाबाद को सौंपा, जिसमें देश की आंतरिक सुरक्षा व मजबूती के लिए लिए वर्षो से प्रयत्नशील ’अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन’ की प्रमुख मांगों को लेकर आवाज उठाई।
इस दौरान दिये गये ज्ञापन में मुख्य बिंदु ब्रिटिश हुकूमत का काला कानून पुलिस पैनल एक्ट 1861 को खत्म कर शहीद भगत सिंह की आखिरी इच्छा पूरी की जाए, देश के रक्षक तथा शिक्षक की तनख्वाह बराबर हो शिक्षा और सुरक्षा में समानता की जाए, पुलिस का आवासीय भत्ता 6000 किया जाए या अच्छे आवास की व्यवस्था की जाए, संपूर्ण भारत देश में एक करोंड़ युवक युवतियों की भर्ती की जाए तथा बॉर्डर स्कीम समाप्त हा,े भ्रष्टाचार्य के मामले में चार्जसीट 30 दिन के अंदर दाखिल हो व दोषी को आजीवन कारावास की व्यवस्था लागू हो, पुलिस जवानों की ड्यूटी 8 घंटा हो तथा साइकिल भत्ता की जगह पेट्रोल भत्ता दिया जाए जिससे देश में आंतरिक सुरक्षा को मजबूत किया जा सके और आम नागरिक को भी अपने सुरक्षापन का एहसास हो। ज्ञापन देने के दौरान प्रदेश कार्यालय मंत्री रुचि चतुर्वेदी व फिरोजाबाद महानगर अध्यक्ष कल्पना चतुर्वेदी, विनीता गुप्ता उपाध्यक्ष श्रीमती सपना शर्मा महामंत्री, नीतू जी अध्यक्ष फिरोजाबाद महिला प्रकोष्ठ व कुशुमलता महामंत्री तथा महानगर उपाध्यक्ष पूनम जी के साथ कई अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।