फिरोजाबाद वार्ड नंबर 48 थाना लाइनपार की नई आबादी का मामला है जहां आज शाम के समय दो युवकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर फर्जी तरीके से वेरिफिकेशन कर रहे हैं और लोगों से वेरिफिकेशन के नाम पर पैसों की ठगी कर रहे एक युवक को पकड़ लिया गया वही दूसरा युवक गाड़ी और वेरीफिकेशन के नाम पर लोगों से कागज और फोटो इकट्ठा करके रखे बैग में वह बैग भी छोड़कर भाग निकला।
लोगों का कहना है कि यह दोनों युवक थाना लाइनपार की नई आबादी में ही नहीं और भी जगह वेरिफिकेशन के नाम पर ठगी कर चुके हैं सुहाग नगर के राम प्रसाद से भी ₹1000 की यह युवक ठगी कर चुके हैं ऐसा कहना है सुहाग नगर के रहने वाले रामप्रसाद का और ना जाने इन युवकों द्वारा कितनी ठगी की गई है और कहां-कहां की गई है अभी यह पता नहीं चल सका है इन दो युवकों के अलावा इनके साथ कितने और लोग इस काम में जुड़े हुए हैं और किन किन क्षेत्रों से प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर पैसों ठगी करने को अंजाम दे चुके हैं
फिलहाल एक युवक को क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि गुलशन खान व वार्ड के नई आबादी के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई वही मोके पर पहुँची पुलिस ने ठगी करता पकड़ा गया युवक जिसके पास लोगों से इकट्ठा किए गए कागज फोटो जो कि एक बैग में रखे थे वह बैग और जो दूसरा युवक गाड़ी छोड़कर भागा वह गाड़ी पुलिस द्वारा थाने ले जाए गई