लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने सोमवार को तीन जोन के डीसीपी और दो जोन के एडीसीपी बदल दिए हैं. एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह (ADCP North Prachi Singh) को कार्यवाहक डीसीपी पूर्वी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि एसएम कासिम आब्दी (SM Qasim Abdi) को कार्यवाहक डीसीपी उत्तरी बनाया गया है.

लखनऊ: राजधानी में तैनात दो डीसीपी के तबादले होने के बाद पुलिस कमिश्नरेट (police commissionerate) में सोमवार (27 जून) को बड़ा बदलाव किया गया है. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने तीन जोन के डीसीपी और दो जोन के एडीसीपी बदल दिए हैं.

पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी उत्तरी एस चिनप्पा (DCP North S. Chinappa) को डीसीपी पश्चिमी, एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह (ADCP North Prachi Singh) को कार्यवाहक डीसीपी पूर्वी और एसएम कासिम आब्दी (SM Qasim Abdi) को कार्यवाहक डीसीपी उत्तरी बनाया गया है. एसीपी अलीगंज सैय्यद अली अब्बास को एडीसीपी उत्तरी, एसीपी बजारखाला अनिल यादव को एडीसीपी पूर्वी बनाया गया है. एसीपी सुनील कुमार शर्मा को एसीपी बाजारखाला, एसीपी मोहनलालगंज विजय राज सिंह को एसीपी अलीगंज और एसीपी धर्मेंद्र सिंह को एसीपी मोहनलालगंज के पद की जिम्मेदारी दी गई है.

हाल ही में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने राजधानी के 6 इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया था. हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला की गैर जनपद रवानगी के बाद मोहनलालगंज इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा को हजरतगंज की जिम्मेदारी दी गई थी. इसके अलावा हुसैनगंज, मोहनलालगंज व पीजीआई के थाना प्रभारियों को भी बदला गया था.

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh