फिरोजाबाद। सुहागनगरी में जुमे की नमाज सुकून के साथ अदा की गई। जुमे की नमाज के बाद सभी मौलानाओ ने मस्जिदों में मुल्क की तरक्की आपस में प्यार मोहब्बत अमन चैन भाईचारे के लिए दुआ की।
जामा मस्जिद में मौलाना असद अलीम शमशी, शाही मस्जिद में मोहम्मद आरिफ, मेवा फरोशशान मस्जिद में मौलाना शफी कासमी साहब, आगा साहब मस्जिद में मौलाना फारुख साहब, साबरी मस्जिद में मौलाना तनवीर उल कादरी साहब, आयशा मस्जिद सूफी आदम मुस्तफा साहब, शेख लतीफ मुफ्ती तनवीर साहब, खजूरी मस्जिद मुफ्ती कासिम रजी साहब, मक्का मस्जिद मौलाना अमीन अख्तर साहब, हैदरी मस्जिद मौलाना अरशद रजवी साहब, कर्बला मस्जिद वकील मौलाना अहमद साहब आदि मौलानाओं ने जुमे की नमाज अदा कराई। जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से शहर में मुस्तैद रहा। जिलाधिकारी रवि रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आशीष तिवारी भ्रमण करते हुए जायजा लेकर इंतजाम को लेकर दिशा निर्देश देते रहे। एडीएम अभिषेक सिंह, एसपी सिटी मुकेश मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार. सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव ने जुमे की नमाज को लेकर अच्छे इंतजाम किये। थाना रसूलपुर इंस्पेक्टर कमलेश सिंह, थाना उत्तर संजीव दुबे, थाना दक्षिण बैजनाथ सिंह, थाना रामगढ़ हरविंद्र मिश्रा ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सभी जिम्मेदार लोगों को संवाद कर के साथ ले कर अच्छे इंतजाम किए. एलआईय इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह अपने पूरे विभाग के साथ सक्रिय रहे। करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने कहा कि फिरोजाबाद में प्रशासन के साथ धर्मगुरुओं ने शहर के जिम्मेदार संभ्रांत नागरिक गणों ने पार्षद पूर्व पार्षद सभी सामाजिक संगठनों के जिम्मेदार लोगों ने अवाम के बीच में जाकर मेहनत की है इसलिए उन सभी हजरात का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं। हिकमत उल्लाह खान अपनी पूरी टीम के साथ शहर में भ्रमण करके व्यवस्थाओं को देखते रहे।