सडक सुरक्षा, जीवन रक्षा
आज दिनांक 23-06-2022 को सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत यातायात प्रभारी मय यातायात पुलिस टीम द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फिरोजाबाद में जाकर प्रशिक्षणरत छात्र / छात्राओं के द्वारा यातायात नियमों के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गयी तथा समस्त छात्र / छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर पालन करने एवं परिवारीजनों से पालन कराने हेतु आग्रह किया गया, यातायात नियमों से सम्बन्धित पेम्पलेटों का वितरण किया गया, साथ ही साथ अभियान चलाकर दो पहिया वाहन पर बिना हैल्मेट, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, सीट बैल्ट, नो पार्किंग, सडक किनारे खडे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी । कृपया दुपहिया वाहन चलाते समय हैल्मेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय शीट बैल्ट का अवश्य प्रयोग करें ।
साथ ही सभी आमजनों को अवगत कराया गया कि अगर किसी के द्वारा वाहन चलाते समय यातयात नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो यातयात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध निम्न कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।
👉 हेलमेट नही लगाने वालों पर कार्यवाही ।
👉 तीन सवारी मोटरसाइकिल चलाने वालों पर कार्यवाही ।
👉 सीटबेल्ट नहीं लगाने वालों पर कार्यवाही ।
👉 ओवर स्पीडिंग / रेड लाइट जंपिंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही ।
👉 वाहन चलाते समय मोबाइल फोन व इयरफोन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ अभियान ।
👉 नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही ।