फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा के आदेशों के अनुपालन में नगर निगम द्वारा 60 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत एवं डेगू मलेरिया, फीवर वायरल, संचारी रोग एवं सक्रामक रोगों की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु शहर में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
गुरूवार को चलाये गये अभियान के अंतर्गत डेगू मलेरिया, फीवर, वायरलर, संचारी रोग एवं सक्रामक रोगों की रोकथाम से संबंधित पैम्पलेट्स वितरण किये गये। घरों के बाहर स्टिकर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही अभियान के दौरान लोगों के घरों में पात्रों, बर्तनों, कूलरों में जमा पानी को खाली कर कूलर में लगी घास को नष्ट कराया गया। अभियान के दौरान नगर नगम की टीम के द्वारा लोगों से संचारी रोगों के लिये चलाये जा रहे अभियान में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश कमार प्रेमी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रताप सिंह, जौनल सैनेटरी ऑफिसर दलवीर सिंह, प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती, मनोज कुमार, मनोज श्रीवास्तव, विपिन कुमार, संजीव कुमार चैरिसया, उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार