शिकोहाबाद। नगर के जिला संयुक्त चिकित्सालय में ओपीडी के दौरान अचानक एसी का कंप्रेशर फट जाने से मरीजों को देख रहे एक डॉक्टर घायल हो गये। एसी डॉक्टर के पीछे की दीवार में लगा था। इस कारण किसी मरीज को चोट नही आयी।
गुरुवार की सुबह करीब साढे नौ-बजे नगर के सौ शैय्या वाले जिला संयुक्त चिकित्सालय के कमरा नम्बर 11 में लगे विंडो एसी का कंप्रेशर अचानक फट गया। तेज आवाज और धुंआ का गुबार देख वहॉ बैठे डॉक्टर विनीत नरायण शुक्ला अपनी जान बचाने के लिए हड़बड़ा कर बाहर की ओर भागे तो एसी की ग्रिल से टकरा कर बुरी तरह घायल हो गये। उनकी पीठ से खून बहने लगा। तभी वहॉ मौजूद स्टॉफ उन्हे सहारा देकर दूसरे कमरे में ले गये। गनीमत यह थी, उस दौरान कमरे मे कोई अन्य मरीज मौजूद नही था। धमाके के बाद कमरा सहित पूरी गैलरी में काला धुंआ भर गया। साथी डॉक्टरो ने विनीत शुक्ला को प्राथमिक उपचार अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कराया। खास बात यह है कि यह सरकारी अस्पताल करोड़ो की लागात से बना क्षेत्र का एक बड़ा अस्पताल है। यहॉ प्रातिदिन करीब 1500 मरीज ओपीडी में आते है। फिर भी समुचित अग्निशामक व्यवस्थाओ का अभाव है। कभी बड़े हादसे से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सैकड़ो मरीजो की जान जोखिम में भी पड़ सकती है। पिछले दिनो अस्पताल का निरीक्षण करने अलीगढ़ से आला अधिकारियों की टीम आई थी। उन्होने भी अग्निशामक व्यवस्थाओं पर उपकरण देने की बात कही थी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार