फिरोजाबाद। अवैध संबंधों के शक में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से आलाकत्ल भी बरामद हुआ है। हत्या करने से पहले आरोपियों ने उसे जमकर शराब पिलाई थी, जिससे वह होश में न रहे। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।
थाना एका क्षेत्र के गांव नगला पीपल व नगला केवल के बीच जंगलों में 18 जून को एक युवक का शव पुलिस को बरामद हुआ था। शव की शिनाख्त दिनेश कुमार निवासी भूड़ गड्डा थाना अवागढ़ एटा के रूप में हुई थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। मृतक की पत्नी ने देवेंद्र पुत्र जगतपाल सिंह, दुर्गेश पुत्र देवेन्द्र सिंह और धीरज पुत्र वीरपाल निवासीगण भूड़ गड्डा पर पुरानी मुकदमेबाजी व रंजिश को लेकर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया था। इस घटना के खुलासे के लिए एसएसपी आशीष तिवारी ने चार टीमें गठित की थीं।
एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायन ने बताया कि जांच और साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को मनोज कुमार पुत्र कायम सिंह निवासी भूड़ गड्ढा थाना अवागढ एटा व इसके साथी अमित शर्मा पुत्र नरेश चंद्र शर्मा निवासी सुराया थाना एका फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में हत्या की बात कुबूल की। आरोपी मनोज द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मृतक दिनेश कुमार की पत्नी के साथ मेरे अवैध सम्बन्ध थे, जिसका मृतक दिनेश को पता चल गया था। उसके द्वारा इसका विरोध किया गया एवं मेरे साथ गाली गलौज की गयी। मेरे द्वारा दिनेश कुमार को रास्ते से हटाने के लिए उसको मारने की प्लानिंग बनायी गयी। जिसमें मेरे साथ मेरा दोस्त अमित शर्मा रहा था। 18 जून को दिनेश कुमार एटा न्यायालय में तारीख पर गया था। वहां पर हम दोनों भी योजना के तहत अपनी चार पहिया गाड़ी से गए थे। मेरे व मेरे दोस्त अमित शर्मा द्वारा दिनेश को अपने साथ ले जाकर शराब व गाांजा पिलाया गया। जब दिनेश को अधिक नशा हो गया तो हम दोनों द्वारा दिनेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तगण की निशानदेही पर आलाकत्ल तमंचा बरामद किया गया है। आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। इनके पास से तमंचा, कारतूस और मृतक के टूटे मोबाइल का हिस्सा भी बरामद हुआ है। टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा कर रहे थे।