फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर ने वार्ड सं. 40 के मौहल्ला कटरा जाटवान व धोबी वाली पुलिया पर लगभग 21 लाख की धनराशि से इंटरलाॅकिंग व सीसी सड़क निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 15 वें वित्त की धनराशि से कराया जायेगा। महापौर ने संबंधित ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्वक तय समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य करने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान पार्षद देशदीपक यादव, छोटेलाल यादव, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, गेंदालाल राठौर आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 189