थानाध्यक्ष मक्खनपुर के नेतृत्व में गठित 08 टीमों द्वारा कडी मेहनत के फलस्वरूप गुमशुदा बच्चे निखिल को 08 घंटे में तलाश कर माता-पिता को किया सकुशल सुपुर्द ।

‼️ बच्चे निखिल को पाकर माँ के निकले आँसू थानाध्यक्ष मक्खनपुर मय पुलिस टीम को दिया धन्यवाद ।

‼️ गठित पुलिस की 08 टीम मय मोटरसाइकिलों द्वारा लगातार आसपास के ग्राम / कस्बों में बच्चे निखिल की की गयी थी तलाश ।

‼️ पुलिस टीम की कडी मेहनत के फलस्वरूप बच्चे निखिल को 08 घंटे के अंदर तलाशने पर माता पिता व ग्रामवासियों द्वारा व्यक्त किया गया आभार ।

दिनांक 22/23.06.22 की रात्रि समय करीब 22.30 बजे डायल 112 के कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना कि श्री आनन्द कुमार निवासी ग्राम जेवड़ा थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद का पुत्र निखिल उम्र करीब 11 वर्ष सुबह 10.00 बजे से लापता है जिसने काली टीशर्ट व काला लोअर पहना है ।
सूचना पर तत्काल ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद एवं थानाध्यक्ष मक्खनपुर के नेतृत्व में 08 टीम मय मोटरसाइकिल का गठन किया गया । गठित 08 टीम द्वारा बच्चे निखिल की तलाश हेतु मोटरसाइकिलों से कस्बा मक्खनपुर एवं आसपास के ग्रामों में तलाश शुरू की गयी जिसमें कडी मेहनत के फलस्वरूप करीब 08 घंटे बाद बच्चे निखिल को निखिल को थाना क्षेत्र शिकोहाबाद के ग्राम आरोंज मे हो रही भागवत पाण्डाल से शकुशल बरामद कर उनके माता पिता के सुपुर्द किया गया । पूंछताछ पर परिजनों ने बताया कि उनका बेटा नाराज होकर घर से चला गया था । माता पिता व क्षेत्र के लोगों ने पुलिस की तत्परता से की गयी कार्यवाही की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कार्यवाही की सराहना की गयी ।

बच्चे को तलाश कर सकुशल माता-पिता के सुपुर्द करने वाली पुलिस टीमः-
1. महेश सिंह थानाध्यक्ष मक्खनपुर फिरोजाबाद
2. उ0नि0 प्रेमप्रकाश थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
3. म0उ0नि0 भावना चौधरी थाना मक्खनपुर फि0बाद
4. का0 741 सचिन कुमार थाना मक्खनपुर फि0बाद
5. का0 624 विष्णु कुमार थाना मक्खनपुर फि0बाद
6. है0का0 352 अमित नगाइच थाना मक्खनपुर फि0बाद
7. है0का0 565 राजेन्द्र सिंह थाना मक्खनपुर फि0बाद
8. का0 926 रोहित कुमार थाना मक्खनपुर फि0बाद
9. का0 316 शुभम कुमार थाना मक्खनपुर फि0बाद
10. का0 741 सचिन कुमार थाना मक्खनपुर फि0बाद
11. का0 624 विष्णु कुमार थाना मक्खनपुर फि0बाद
12. का0 632 जसमीत यदुवंशी थाना मक्खनपुर फि0बाद
13. का0 1442 तरुण कुमार थाना मक्खनपुर फि0बाद
14. रि0का0 1558 रवि कुमार थाना मक्खनपुर फि0बाद
15. एचजी 385 पोषपाल सिंह थाना मक्खनपुर फि0बाद
16. एचजी 350 जयपाल सिंह थाना मक्खनपुर फि0बाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार