फिरोजाबाद। आगरा से फिरोजाबाद आने वाले यात्रियों को रोडवेस बस चालक 10 किलोमीटर पहले उतार देते थे। उसके बाद बाईपास होकर निकल जाते थे। इससे बस यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। यह समस्या विधायक के सामने आई तो उन्होंने रोडवेज के अधिकारियों के संज्ञान में इस मामले को लाया, इसके बाद अधिकारियों ने पत्र जारी करते हुए बसों को बस स्टैंड तक ले जाने के निर्देश जारी कर दिए।
आगरा से वाया फिरोजाबाद होते हुए रोडवेज बसें इटावा, ओरैया, मैनपुरी, कानपुर की ओर जाती हैं। ऐसे में अधिकतर रोडवेज बस चालक आगरा से सवारियां बिठाते हैं और फिरोजाबाद जाने वाली सवारियों को बस स्टैंड छोड़ने की वजाय उन्हें उसायनी ओवरब्रिज के नीचे उतारकर बाईपास होते हुए निकल जाती हैं। ऐसा होने से शहर में आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होती है। रात्रि के समय वहां से शहर के वाहन कम मिलते हैं। इसकी शिकायत कुछ यात्रियों ने विधायक मनीष असीजा से की थी। विधायक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ डीआरएम, एआरएम को अवगत कराया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी रोडवेज बसें फिरोजाबाद बस स्टैंड तक आनी चाहिए। इसे देखते हुए रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने आदेश जारी करते हुए लिखा है कि इस रूट पर चलने वाली सभी रोडवेज बसें बस स्टैंड में जाएंगी। ऐसा न करने वाले ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई होगी। विधायक ने बताया कि शहर में बस स्टैंड बना हुआ है। यात्री वहां बसों का इंतजार करते हैं और बस चालक बाईपास होकर निकल जाते हैं। यह ठीक नहीं है। इसे लेकर ही उन्होंने अधिकारियों से शिकायत की थी।