टूंडला। नारखी क्षेत्र में चार बच्चों के पिता ने आम के पेड़ से फंदा कस आत्महत्या कर ली। मृतक की जेब से निकले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त की गई। फंदा कसने से पहले युवक का किसी महिला से झगड़ा भी हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक युवक का शव थाना नारखी क्षेत्र के गांव कातिकी बंबा के पास आम के पेड़ पर गमछे के सहारे लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर तलाशी ली। मृतक की जेब से निकले आधार कार्ड के आधार पर उनकी शिनाख्त जितेंद्र पाल सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम कुतुकपुर थाना नारखी के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। स्वजनों ने बताया कि जितेंद्र दोपहर करीब 12 बजे घर से टूंडला जाने के लिए निकले थे। रजावली के पास पहुंचते ही वहां पहले से खड़ी एक महिला के साथ उनका विवाद हुआ था और उसके बाद युवक आम के पेड़ पर गमछे के सहारे लटक गया। इस घटना के बाद महिला मौके से भाग गई। मृतक अपने पीछे चार बच्चों को छोड़ गया है। लोगों में चर्चा थी कि मृतक का किसी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस मामले को लेकर सीओ हरिमोहन का कहना है कि युवक ने पारिवारिक क्लेश के चलते आत्महत्या की है। पूरी वजह की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार