आगरा से चलने वाली बसें फिरोजाबाद की सवारियों को जरौली बाईपास पुल के नीचे ही उतार दी जाती है जिससे रात बि रात /दिन में सामान/बच्चे साथ होने के कारण उनको नगर में आने में बहुत परेशानी होती है इन शिकायतों के चलते विधायक सदर श्री मनीष असीजा जी द्वारा लखनऊ, डीआर एम, ए आर एम आदि को अवगत कराया साथ ही निर्देश दिए कि आगरा से चलने वाली बस रोडवेज स्टैंड तक आनी चाहिए।
इसी क्रम में रोडवेज के छेत्रिय प्रवन्धक बी पी अग्रवाल द्वारा आदेश जारी किया गया है कि इस रूट पर चलने वाली सभी बसें स्टैंड में आएंगी अन्यथा बस ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई होगी।
About Author
Post Views: 190