वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अवैध खनन को पूर्ण रूप से बन्द करने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा अवैध खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर, एक महिन्द्रा 585 डी0आई0 व एक फार्मट्रैक मय ट्राली मय मिट्टी के दिनांक 22.06.2022 को ग्राम मुस्तफाबाद से जब्त कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामदगी–
1-एक ट्रैक्टर महिन्द्रा 585 मय ट्राली
2-एक ट्रैक्टर फार्मट्रैक मय ट्राली
जब्त करने वाली टीम–
1-उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2-है0का0 833 सत्यपाल सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
About Author
Post Views: 189